-:वीडियो को वायरल करने का मतलब होता है की बहुत सारे Views पाना। इसके लिए आपको अच्छा और सही टाइटल
और टैग का इस्तेमाल करना है।
लेकिन सिर्फ सही वीडियो और सही जानकारी देने से ही आपका वीडियो वायरल नहीं होता है बल्कि उसकी
Quality ऐसी होनी चाहिए की लोगों को वह पसंद आये।
-:इससे होगा यह की वह फिर आपके और भी दूसरे वीडियो को देखना पसंद करेंगे और
आपके अन्य वीडियो पर भी जाएँगे। आपको Keyword पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा।
-: वीडियो को जल्दी से जल्दी वायरल करने के लिए उस पर ज्यादा Views पाने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए अपना वीडियो बनाना होगा।
तो वह ज़रुरी बातें क्या है जिससे आप अपने वीडियो पर ज्यादा Views पा सकते है:
-: आपके वीडियो को बेहतर बनाती है। Thumbnail को आकर्षक बनाये
जिससे की कोई भी आपके वीडियो को ज़रुर देखे। यह आपकी Ctr को बढ़ाने में भी मदद करता है।
आप एक बेहतर Thumbnail के लिए Photoshop व Canva जैसे ऑनलाइन फ़ोटो एडिटिंग टूल्स का प्रयोग कर
सकते है।
-: आप वायरल ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते है तो आपके वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखा जाएगा
इसलिए अपने वीडियो के लिए वायरल और ट्रेडिंग टॉपिक ही चुने। आप ट्रेडिंग टॉपिक सर्च करने के लिए Google Trend
का भी इस्तेमाल कर सकते है।
-: आपका टॉपिक जिस चीज पर है उसकी जानकारी को
अच्छे से समझाये जो Users को अच्छे से समझ में आये और वीडियो को इस तरह से समझाये की Users को Boring ना लगे।
-: अपने वीडियो टाइटल में Keyword का प्रयोग ज़रुर करे। वीडियो में Tags ज़रुर डाले
यह Youtube को बताता है की आपकी वीडियो किस टॉपिक पर है।
वीडियो से सम्बन्धित Tags ही डाले Tags में Keywords का इस्तेमाल करे।
-: तो उमीद करता हूं दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे कि YOUTUBE VIDEO VIRAL KAISE KARE
[ Youtube पर वीडियो वायरल केसे करे।]